यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 12वीं के हिन्दी विषय के पाठ्यक्रम में 30 % की कमी अब पढ़ने होंगे ये टॉपिक
यदि आप इस वर्ष 12वी कक्षा के छात्र है तो आप के लिए बड़ी खबर है यूपी बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 12वी के छात्रों के सभी विषयों में 30 प्रतिशत की कटौती की है जिससे अब छात्रों को चयनित पाठ्यक्रम के अंदर ही पढ़ना होगा । अभी हमने इसका पहला वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया है । जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते है हिंदी विषय में आपके कुछ पाठ को कम किया गया है । आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज सभी को अभी बंद रखा गया है और इसी कारण से बोर्ड को यह फैसला लेना पड़ा । आइए जानते वे कौन से पाठ और टॉपिक है जो कम किये गए है । ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग क्लास सोशल डिस्टेसिंग के साथ चलाया जा रहा है जिससे बच्चों का शैक्षिणिक कार्य रूका न रहे । आप यदि इसका पीडीएफ चाहते है तो नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है।
1. हिन्दी गद्य में तीन पाठ को किया कम
2.हिन्दी काव्य में तीन कविता को किया कम
3. संस्कृत परिचायिका में एक पाठ किया कम
4.खण्ड काव्य में कोई बदलाव नहीं
5. नाटक में कोई बदलाव नहीं
6. कहानी में लाटी को हटाया गया है इस बार
7. व्याकरण में कुछ भी बदलाव नहीं
إرسال تعليق